AIN न्यूज भारत
 पत्राकार बारा विद्यासागर (राजू ) द्विवेदो
ब्लाक शंकरगढ़  के गांव  गढ़ाकटरा में
माननीय विधायक बारा वाचस्पति जी द्वारा
वन महोत्सव 1जुलाई से 20जुलाई  के अवसर में वृक्षारोपण किया गया तथा लोगों से आग्रह किया  की सभी लोग अपने आस पास  पेड़ लगाएं जिससे अपने पर्यावरण को बचाया जा सके
साथ ही भू जल को बढ़ावा देने के लिया अन्य योजनाओं पर भी चर्चा किया गया
मौके पर सहयोगी श्यामू अमिलिया
डॉक्टर विनोद त्रिपाठी सावित्री नर्सिंग होम मीडिया रिपोर्टर विधा सागर द्विवेदी बीडीओ शंकरगढ़ तथा अनेक मीडिया सहयोगी और ग्रामीण  महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।
