हमेशा की तरह आज भी मकराना विधायक के घर हुई जन समस्या सुवाई
1 min read
मकराना 21जुलाई.
हमेशा की तरह आज भी मकराना विधायक के घर हुई जन समस्या सुवाई.
मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने हमेशा की तरह जनता की समस्या दूर करने हेतु. जनसुनवाई की जिसमे जनता की समस्या का तुरंत प्रभाव से अधिकारियो को फोन करके आदेश देकर पूरा किया. गरीबनवाज मस्जिद गली में भी काफी वक्त से पानी सप्लाई बंद पड़ी हुई थी. जलदाय विभाग को कई बार आवगत करवाया गया. पर कोई सुनाई नही हुई. मजबूर होकर अब्दुल हमीद पार्टी ने जनता दरबार में जाकर विधायक जाकिर हुसैन से समस्या बताई. विधायक सहाब ने तुरंत प्रभाव से जलदाय विभाग के अधिकारी से फोन दुवरा बात करके समस्या दूर करने का आदेश दिया. अन्य मौजूद जनता की समस्या सुन कर तुरंत उच्च अधिकारियो से बात करके दूर करने के लिए कहा.
Ain भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो अब्दुल खालिक चौहान. खबर भी असर भी
