
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज दिन शुक्रवार को भोग वार गाँव में बकाये बिजली बिल वसूली व बिजली चोरी के रोक थाम के लिए गए बिजली कर्मियों को गाव के कुछ मंबढ़ लोगों ने पिटाई कर दिया। जिससे ३कर्मचारी घायल हो गये। बिदुत् विभाग के जेई मुकेश कुमार ने ५लोगों के खिलाफ नाम जद तहरीर दी है।
पुलिस प्रसासन ने तहरीर के आधार पर कार्य वाही मे जुट गयी। घायल बिजली कर्मियों में अखिलेश मिश्रा, सरफराज , और अन्वर भाई ।