नंदगंज में सुलभ शौचालय न होने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना
1 min read
नंदगंज में सुलभ शौचालय न होने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना
सब से ज्यादा दिक्कत्व होती है लड़कियों और महिलाओं को।
एन .अहमद AIN भारत न्यूज
गाजीपुर
नंदगंज (गाजीपुर )नंदगज स्थानीय बाजार के शादियाबाद मोड़ के समीप पावर हाउस के पास शुलभ शौचालय नही होने से बाजार में आने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लोग मजबूरी में पावर हाउस के गेट के समीप ही पेशाब शौच करके चले जा रहे है । शौच के कारण पावर हाउस में आने जाने वाले विधुत उपभोक्तओं को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार के शादियाबाद मोड़ के पावर हाउस के समीप शुलभ शौचालय नही होने से बाजार में आने वाले लोगो को शौच के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है मजबूरी में लोग पावर हाउस के गेट के समीप शौच कर दे रहे पावर हाउस के कर्मियों के द्वारा मना करने के बाद भी लोग नही मान रहे है ।पावर हाउस के समीप बस स्टैंड होने से लोगो का प्रतिदिन आवागमन रहता है। शुलभ शौचालय नही होने से सबसे ज्यादा परेशानी लड़कियों और महिलाओं को हो रही है ।
पावर हाउस गेट पर पेशाब करने से लोगो को आनेजाने में दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि नंदगंज बाजार मे सुलभ शौचालय की एक अरसे से मांग होती रही है पर कभी भी नंदगंज बाजार में शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया।
नंदगंज बाजारवासियों की मांग को देते हुए
8 वर्ष पूर्व सुलभ शौचालय का निर्माण भी कराया गया तो वह भी सरकारी अस्पताल के अंदर जो बे मतलब साबित हो रहे है क्यू कि अस्पताल के अंदर सुलभ शौचालय होने वजह से लोगो को उसका आने जाने वाले राहगीर लोगो को खास लाभ नही मिल पाता है।
नंदगंज बाजार बड़ी होने के वजह से
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है एक सुलभ शौचालय निर्माण शादियाबाद मोड़ पावर हाउस के पास के समीप शौचालय बनाया जाय जिस से लोगो को परशानियो का सामना न करना पड़े।