ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मृत्यु
1 min read
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मृत्यु
सैदपुर गाजीपुर थाना क्षेत्र के टोडरपुर गाँव में दो ट्रेनों के एक साथ आ जाने से शौच को जा रही विवाहिता की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के टोडरपुर गांव निवासिनी 30 वर्षीय वंदना देवी पत्नी पीयूष सुबह शौच के लिए जा रही थी और घर के सामने मौजूद रेल पटरी पार कर रही थी। इस बीच एक ट्रेन आता देख उसने जल्दबाजी में अप लाइन पार कर लिया और तभी अचानक से देखा कि डाउन लाइन पर भी उसी वक़्त ट्रेन आ गयी। एक साथ दो ट्रेनें देख वो हड़बड़ा गयी और इसके कारण वो जल्दबाजी में डाउन लाइन को भी पार करने लगी। जिसके कारण वो दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गयी। जिसके बाद उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस दुर्घटना के बाद उक्त महिला के परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजन तत्काल शव को लेकर घर आये। इसके बाद मायके पक्ष के लोग दोपहर 12 बजे तक घर पहुंचे, तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और लेकर थाने आये। करीब 3 बजे शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका अपने पीछे 1 पुत्र व 1 पुत्री छोड़ गई है। मृतका का पति मुम्बई में रह काम करके परिवार का भरण पोषण करता है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।