कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लालापुर थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया और जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
1 min read
लालापुर प्रयागराज
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लालापुर थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया और जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज 7897326516
कृष्ण भक्ति में शराबोरक्षेत्र वासियों ने वहां पर भजन कीर्तन भी किया
विगत वर्षो कि भाँति इस वर्ष भी लाला पूर थाने मे कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया थाना परिषर के राम जानकी मंदिर में रामचरितमानस का अखंड पाठ किया गया रामचरितमानस एक दिन पहले से शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया यह सब लालापुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ व्यवस्थापक का कार्य राहुल सिंह पटेल को मिला था कृष्ण जन्म उत्सव पूरे क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इसी दिन भगवान कृष्ण देवकी के गर्भ से अवतार धारण किए थे और पपिया का नाश किए थे तब से लेकर की आज तक इस दिन को लोग बड़े उत्साह और भक्ति से मनाते हैं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांतलोग उपस्थित रहे जिसमें जिसमें समाज सेवी शिव दत्त शुक्ला मुकेश द्विवेदी कंजाशा शंकर लाल परधान लालापुर दुवरी कोटे दार अर्जुन तिवारी अमिलिया रोहित सिंह राजा पंडित लालापुर अनूप मिश्रा महेरा सोनू तिवारी अमिलिया पत्रकार सोनू शुक्ला शैलेश शुक्ला घूरी बिंदेश्वरी प्रसाद तथा थाने के सभी स्टाफ बड़े उत्साह के साथ मौजूद रहे
