कर्मचारियों की लापरवाही के वजह से मारे मारे फिर रहे हैं सड़क पर वे जुबान जानवर इनका दर्द कोई सुनने वाला नहीं
1 min read
कोई नही समझ रहा है बे जुबान जानवरो का दर्द
कर्मचारियों की लापरवाही के वजह से मारे मारे फिर रहे हैं सड़क पर वे जुबान जानवर
इनका दर्द कोई सुनने वाला नहीं
आबिद शमीम
A I N
नंदगंज गाजीपुर। देवकली ब्लाक के नंदगंज बाजार में कभी इधर उधर मारे मारे फिर रहे हैं ये बे जुबान जानवर सिर्फ अधिकारियों और कर्मचारियों के वजह से नंदगंज में आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों द्वारा कई बार ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को इस बाबत प्रार्थना पत्र देने के बाद भी समाधान नहीं मिला।
गोरक्षा करने के लिए सरकार की ओर से फंड दिया जाता है। मगर सड़क और खेतों में घुम रही गायों की कोई रक्षा नहीं की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बाहर से लाकर भी पशुओं को छोड़ जाते हैं। ऐसे में यह समस्या दिन प्रतिदिन गहराती जा रही है। नतीजतन,लोगो को परेशान होना पड़ रहा है।
ऐसा नहीं है कि इस क्षेत्र में गौशालाएं नहीं हैं। इस क्षेत्र में गौशालाओं को सरकार द्वारा लाखों रुपए की आर्थिक सहायता प्रति वर्ष मुहैया कराई जाती है।
सूत्रों के अनुसार गौरक्षा के नाम से मिलने वाले इस फंड को गौशाला संचालक क्या करते हैं यहां के लोगो को समझ में नही आता। यही कारण है कि आवारा गाएं भूखी-प्यासी दिनभर सड़क पर घूमती रहती हैं। शासन-प्रशासन ने भी इन मवेशियों की रोकथाम के लिये कोई कदम नहीं उठाए हैं जिस वजह से इन बे जुबान जानवरो का दर्द कोई नही सुन रहा और ये सड़क पर मारे मारे फिर रही है।
यहां के लोगो ने प्रशासन से मांग कि है कि इन बे जुबान जानवरो को इंतजाम किया जाए जिस से गाय के साथ ही सड़क पर आने जाने वाले लोगो को परेशानी न उठानी पड़े।