गाजियाबाद में हाईवे पर कारोबारी से 12 लाख लूटे, ओवरटेक करके कार रोकी, तमंचे से शीशा तोड़ा
1 min read
गाजियाबाद में हाईवे पर कारोबारी से 12 लाख लूटे, ओवरटेक करके कार रोकी, तमंचे से शीशा तोड़ा
~~~~~~~~~~
*गाजियाबाद में मंगलवार रात नेशनल हाईवे पर बदमाशों ने किराना कारोबारी से 12 लाख रुपए लूट लिए। DCP निमिष पाटिल* ने बताया- विजयनगर सेक्टर-9 निवासी अभिषेक अग्रवाल किराना कारोबारी हैं। उनकी नोएडा के बहलोलपुर में परचून की दुकान है। वो दुकान बंद करके कार से गाजियाबाद आ रहे थे। छिजारसी अंडरपास पर बाइक सवार 4 बदमाशों ने हथियार के बल पर उनकी कार रुकवा ली। तमंचे की बट से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और कार में रखा बैग लूटकर फरार हो गए। वारदात गाजियाबाद-नोएडा के बॉर्डर पर हुई।