मकराना अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन चुनाव को लेकर सफ़ेद पोश राजनैतिक लोगों में हुई हलचल
1 min read
मकराना 29अगस्त
मकराना अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन चुनाव को लेकर सफ़ेद पोश राजनैतिक लोगों में हुई हलचल. अपना घर संभाल नही सकते कॉम की बड़ी संस्था अंजुमन को कैसे संभालेंगे
Ain भारत न्यूज़.
नागौर जिला ब्यूरो
अब्दुल खालिक चौहान
मकराना मुस्लिम समाजः की सबसे बड़ी संस्था अंजुमन के चुनाव मौजूदा कमेटी अनुसार 20सितंबर को तारीख की घोसणा होनी है. पर अभी से मकराना के धनाढ़य लोग अंजुमन के बड़े पदों पर विराजमान होने के लिये शतरंज की चाले चलना शुरू कर चुके है. ठीक मौजूदा कमेटी की तरह. अंजुमन चुनाव में शर्त ये होती है. जो वोट करेगा उसे अंजुमन की सदस्य्ता लेनी होंगी. सदस्य्ता शुल्क 500.रूपये है. बड़े पदों को हासिल करने के लिये सफ़ेद पोश धनाढ़य अपने पैसो से वोटरों को सदस्य्ता दिलवाकर अपने पक्ष में वोट करवाते है. और वोटिंग के दिन की सैलेरी भी देते है.अबकी बार मुस्लिम युवाओं में व धार्मिक संस्थाओ ने एक ही निर्णय लिया है के अंजुमन चुनाव सर्वसहमति से होने चाहिये.ताकि ये सफ़ेद पोश लोग अपने धन के बल से अंजुमन पर काबिज नही हो सकेंगे. मुस्लिम समाजः के हर मौहल्ले से मौहल्ले वासी एक.एक मेंबर चुन चुन कर अंजुमन भेजेंगे. वो सब मेंबर मिलकर कमेटी का सदर.सचिव. कोषाध्यक्ष.का चुनाव करेंगे.या फिर बड़े पदों पर मौजूदा विधायक व मकराना के आलिम.व धार्मिक संस्थाओ के रेहबर मिलकर फैसला करंगे. सोसल मीडिया पर अभी मुस्लिम युवाओं की सदर पद पर इमाम गुलाम सय्यद को काबिल समझा जा रहा है.इमाम गुलाम सय्यद सहाब. अभी की कमेटी अंजुमन चुनाव में उम्मीदवार थे.पर सफ़ेद पोश धनाढ़यों के पैसो के आगे कुछ ही वोटो से पीछे रहने पर हार गए थे.