पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चंदौली डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में सनबीम स्कूल मुगलसराय में इंटर डिस्ट्रिक्ट स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
1 min read
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चंदौली डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में सनबीम स्कूल मुगलसराय में इंटर डिस्ट्रिक्ट स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चंदौली जिला सचिव विपिन अग्रहरि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चंदौली,वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर,सोनभद्र से 220 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया।कार्यक्रम का शुभारंभ फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट महात्मा गांधी विद्यापीठ फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के डीन डॉ सुशील कुमार गौतम तथा सनबीम स्कूल मुग़लसराय के प्रिंसिपल शौमिता चटर्जी,पी.पी यादव जिला ओलंपिक सचिव इत्यादि लोगों ने मेजर ध्यानचंद जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं स्केटिंग कलैपर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित युवा भारतीय मंच के संरक्षक सुनील देवता प्रधान तथा चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनीता अग्रहरि ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ऋषभ साहनी,अभिनव सिंह, अशरफ खान,सस्मिता,रितिका पटेल,नमन,चंद्रेश,आस्था,अर्णव यादव,नव्या सिंह,गोल्डेन यादव इत्यादि खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीता जबकि मोहम्मद अयान, आयुषी,अन्वी,सिमरन,शिवम कुमार,राहुल सिंह,पीयूष ,मुमताज,फैज,आदित्य इत्यादि खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा रिद्धि सिंह, रोबिन सिंह,सिमरन सिंह,सत्य पटेल,आकाश गुप्ता,आदर्श पटेल, विकास, रोजी इत्यादि खिलाड़ी ने अपने-अपने वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इस प्रतियोगिता के चैंपियन के रूप में चंदौली से मुगलसराय सनबीम स्कूल रही जबकि द्वितीय ट्रॉफी पर वाराणसी की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया तथा थर्ड ट्रॉफी पर सारनाथ एकेडमी ने कब्जा जमाया।
अतिथियों का स्वागत चंदौली जिला रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुख्य ऑफिशियल के जिला अध्यक्ष विवेक जायसवाल ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली के महासचिव व बॉक्सिंग कोच कुमार नंदजी ने किया।
इस प्रतियोगिता के दौरान ऑफिशियल के रूप में जावेद, मुकेश यादव,राजेंद्र वर्मा, पवन चौरसिया,राजेश यादव,सजीवन यादव,आशुतोष तिवारी,विवेक सिंह चौहान रहे जबकि मुख्य रेफरी के रूप में गौरव शर्मा व राजेंद्र वर्मा रहे तथा इरशाद आलम,सतीश मिश्रा, महफूज, हसीन अहमद कोच के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रताप नारायण चौबे, रोहित यादव,आसिफ मोनू,सब्बल,राजकुमार,राजाबाबू,पार्षद जितेंद्र, डॉ नानादलाल,जिला स्केटिंग कोऑर्डिनेटर विजय गुप्ता, सनबीम विद्यालय के तरफ से रेनू सिंह, यमन व दिवाकर इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs