October 7, 2025 18:21:46

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शंकरगढ क्षेत्र के कान्हा गौशाला में मर रहे गौवंश, कागजों में चाक – चौबंद

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शंकरगढ क्षेत्र के कान्हा गौशाला में मर रहे गौवंश, कागजों में चाक – चौबंद ।

शंकरगढ(प्रयागराज) कहने के लिए योगी सरकार गौमाता की परवरिश के लिए लाखों – करोड़ों रुपए का बजट लुटा रही है । किसानों को आवारा मवेशियों से छुटकारा दिलाने के लिए गौवंश आश्रम स्थल का निर्माण कराया है , लेकिन इन दिनों शंकरगढ़ क्षेत्र के जनवा गांव के समीप कान्हा गौशाला में गौवंशो का जीवन नारकीय बन गया है । भ्रष्ट सिस्टम से कान्हा गौशाला की स्थिति बदतर हो गई है । गौवंश उमस भारी गर्मी में भूख और प्यास से तड़प – तड़प कर दम तोड़ रहे हैं । बेजुबान मरणासन्न गायों को गौशाला में नोच – नोच कौवे खा रहे हैं ,लेकिन जिम्मेदारों की आंखें नहीं खुल रही हैं । हम बात कर रहे हैं विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम जनवा में बनी कान्हा गौशाला की । गुरुवार को जब मीडिया टीम ने जांच पड़ताल करने पहुंची तो चौंकाने वाला नजारा दिखा , जिसमे दो गाय मरणासन्न अवस्था में पड़ी थी , भूख से तड़पती गायों को कौवे नोच नोच कर खा रहे थे । जिंदगी और मौत से जूझ रही गायों के जख्म पर मरहम लगाने की बजाय उन्हें बोरे से ढका गया था ,जानकारी करने पर पता चला कि पशु चिकित्सक प्रयागराज शहर में रहते हैं और बराबर आते भी नहीं हैं इसलिए बीमार मवेशियों का इलाज नहीं किया जा सका है । इस बाबत जब गौशाला कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमको इसकी जानकारी नहीं है , उमस भरी गर्मी के साथ – साथ रिमझिम बारिश के मौसम में ज्यादातर गौवंश खुले में ही रहने को मजबूर हैं । *ग्रामीणों ने लगाया आरोप* ग्रामीणों ने आरोप लगया है कि यहां कई दिनों से लगातार भूख प्यास से तड़प – तड़प कर गौवंशो की मौत हो रही है । यही नहीं, पशु आश्रय केंद्र का संचालन करने वाले अधिकारियों , कर्मचारियों की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा तब देखने को मिली, जब कान्हा गौशाला के अंदर मृत गाय को कौवे नोचते दिखे । इससे तो यही साबित होता है कि गोशाला के जिम्मेदार लोग शायद यहां आते ही नहीं हैं , अन्यथा कम से कम मृत गायों का अंतिम संस्कार कर दिया होता । कान्हा गौशाला की जिम्मेदारी नगर निगम अध्यक्ष (महापौर) नगर आयुक्त एवं पशु चिकित्सक की होती है। इनकी निगरानी में कान्हा गौशाला का संचालन होता है । इस संबंध में जब गौशाला के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने सफाई देने से साफ इंकार कर दिया ।

AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज 7897326516

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें