दीपक पाण्डेय बनाए गए युवा जनशक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष।
1 min read
दीपक पाण्डेय बनाए गए युवा जनशक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष।
ब्यूरो रिपोर्ट महाराजगंज
उत्तर प्रदेश युवा जनशक्ति संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मोनी सिंह की नेतृत्व में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले दीपक पाण्डेय को महराजगंज जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया (बनाया)गया तथा जिले की अध्यक्षता की जिम्मेदारी को देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोनी सिंह जी ने कहा कि संगठन में आपको आत्म निर्भर, एवं ईमानदारी से गरीब, असहाय, निर्धन तथा हर संभव सभी को निडर निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से लोगो की मदद्त करें और संगठन को ऊचाइयों तक ले जाने का कार्य करें। वहीं युवा जनशक्ति संगठन के नवनिर्वाचित एवं तेज तर्रार जिलाध्यक्ष दीपक पाण्डेय ने कहा कि मैं हमेशा निर्धन गरीब लाचार एवं असहाय लोगों की हरसम्भव मदत करूंगा और उनके कदम से कदम मिलाकर साथ चलूंगा इसी के साथ-2 अपने संगठन को भी आगे विस्तारपूर्वक से काफी ऊंचाई पर ले जाने का कार्य करूंगा। वही उक्त सभी विषयों को गम्भीरता से लेते हुए एवं बात विमर्स करते हुए जिलाध्यक्ष दीपक पाण्डेय ने बताया कि जल्द ही जिला की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी गढ़ की सूची तैयार करके प्रदेश स्तर पर भेजी जाएगी जिससे।