प्रयागराज।शंकरगढ़ पीपीजीसीएल पावर प्लांट के सामने रोड पर खड़ी हो रही आड़ा तिरछा गाड़ियों पर चौकी प्रभारी लगाम लगाने में दिख रहे ना नाकाम
1 min readचौकी प्रभारी नहीं उठा रहें हैं ठोस कदम
AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर
प्रयागराज।शंकरगढ़ पीपीजीसीएल पावर प्लांट के सामने रोड पर खड़ी हो रही आड़ा तिरछा गाड़ियों पर चौकी प्रभारी लगाम लगाने में दिख रहे ना नाकाम,
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पीपीजीसीएल पावर प्लांट के सामने हाईवे पर गलत तरीके से खड़ी हो रही गाड़ियों पर कार्रवाई करने में चौकी इंचार्ज साबित हो रहे नाकाम,
पूर्व चौकी इंचार्ज के जाते ही अव्यवस्थित तरीके से खड़ी होने लगी गाड़ियां,
नए चौकी इंचार्ज के नाक के नीचे हाईवे पर अव्यवस्थित खड़ी गाड़ियों का लगने लगा जमावड़ा।
पावर प्लांट के सामने रोड पर खड़ी हो रही आड़ी तिरछी गाड़ियों से आए दिन हो रहे हादसे के बावजूद भी नवागंतुक ए चौकी इंचार्ज नहीं उठा रहे कोई ठोस कदम,
