चाणक्य इन्टरनेशनल स्कूल मनूकापुरा में चल रहे नि:शुल्क समर कैम्प के अंतिम दिन बच्चों में हार्स राइडिंग को लेकर ज़बरदस्त उत्सुकता एवम् कौतुहल रहा ।
1 min read
चाणक्य इन्टरनेशनल स्कूल मनूकापुरा में चल रहे नि:शुल्क समर कैम्प के अंतिम दिन बच्चों में हार्स राइडिंग को लेकर ज़बरदस्त उत्सुकता एवम् कौतुहल रहा ।
आर्ट प्रतियोगिता में ख़ुशी , प्राप्ति एवम् श्रेयांशी ने बेस्ट ड्राइंग एवार्ड जीता
मेजा – प्रयागराज । चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल मनुकापूरा में चल रहे नि:शुल्क समर कैम्प के अंतिम दिन बच्चों मे हार्स राइडिंग को लेकर ज़बरदस्त उत्सुकता रही , बच्चों ने जमकर हार्स राइडिंग किया , तथा ड्राइंग प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया , जिसमें ख़ुशी, प्राप्ति,श्रेयांशी,शैली ,अनन्या,शौर्य , श्रेयांश एवम् हर्ष की ड्राइंग बहुत ही आकर्षक रही ।इसी प्रकार रैम्प वाक् में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें आव्या,रूही,श्रृष्टी,छवी,परी, सानिया,महक,शौर्य,युवराज,सन्कल्प,वैभव,श्रेयश,शुभांकर,हिमांशु ,आर्या, कृतिका ,सोनम, रिचा,शैली आदि ने अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
निर्धारित कार्यक्रम से चाणक्य इन्टरनेशनल स्कूल मनूकापुरा में चल रहे समर कैम्प में डे वाइज़ क्रिकेट , फूटबाल , बैडमिंटन , खो-खो , कैरम , चेस , कम्प्यूटर गेम , म्यूज़िकल चेयर ,डाँस , फ्राग जम्प , मिमिक्री , वाल आन स्पून एवम् रिंग गेम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर खूब मस्ती एवम् धमाल करते हुए खूब वाहवाही बटोरी। डाँस प्रतियोगिता में मानवी तिवारी , अनन्या , ख़ुशी मिश्रा , श्रेया केशरी एवम् शैली अब्बल रही , क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्लू एवम् ग्रीन हाउस की एक संयुक्त टीम तथा रेड एवम् एलो हाउस की दूसरी संयुक्त टीम बनाकर प्रतियोगिता हुइ जिसमें फ़ाइनल रूप से रेड एवम् एलो हाउस की संयुक्त टीम ने विजय हासिल की।क्रिकेट प्रतियोगिता में संकल्प , शुभान्कर , बैभव केशरी , सार्थक , आरव , श्रेयश एवम् हिमांशु ने बहुत अच्छा एवम् सराहनीय प्रयास रहा श्रेयांशी , प्राप्ति , सोनम , रिचा , ख़ुशी , आर्या , प्रज्ञा , मानवी एवम् त्रिशा का प्रदर्शन अत्यन्त सराहनीय रहा । कम्प्यूटर एक्टिविटी एवम् खो-खो प्रतियोगिता में अनन्या , ऐश्वर्या , आर्या , शैल , पिंकी , सुनिधि , राधा एवम् साक्षी का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा । फुटबाल प्रतियोगिता में शौर्य , युवराज , अहम एवम् शिवकान्त ने अच्छा प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी । कैरम एवम चेस में भी बच्चों ने खूब रूचि दिखाई ।स्कूल के एडमिनेस्ट्रेटर सुधाश्रु मिश्र , अखिलेश मिश्र ने सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में खेल के महत्व को समझाते हुए कहा कि जीवन में अच्छे स्वास्थ एवम् सर्वांगिण सफलता हासिल करने के लिए पढ़ायी के साथ खेल बहुत ही आवश्यक है।समर कैम्प के सफल आयोजन में प्रधानाचार्य सौभिक सरकार , कोआर्डिनेटर प्रशान्त श्रीवास्तव , शिक्षक डी एन तिवारी, निधि पाण्डेय , ज्योति टंडन,आयुषी, दीपा, मंगला प्रसाद , ज्योति श्रीवास्तव ,राजकुमार शर्मा एवम् नीरज पांडेय आदि का सहयोग सराहनीय रहा।