लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया मंडी परिसर से खड़ी ट्रक के केबिन में मिली खलासी का शव

लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया मंडी परिसर से खड़ी ट्रक के केबिन में मिली खलासी का शव
जिला वाराणसी, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर परिजन स्तंध पहाड़िया मंडी मतगणना स्थल सीआईएफ गोदाम के पास खड़ी ट्रक संख्या यूपी 65 ए आर 9485 के केबिन में मिला शव खलासी सुभाष यादव 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम चरण यादव निवासी ग्राम चंद्रावती थाना चौबेपुर मृतक नशे का आदि भी बताया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पहडिया चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान, ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की सूचित करते हुए। शुरू की कार्यवाही शव देखकर नृत्य एक या 2 दिन पूर्व हुई थी प्रतीत हो रहा था। मौके फील्ड यूनिट को बुलाया गया। वाहन स्वामी सारनाथ थाना क्षेत्र बढ़िया चकरी निवासी मनोज कुमार यादव ने बताया कि सप्ताह पूर्व माल अन लोड कर के बाद ट्रक भाड़े वास्ते खड़ी थी।
संदीप कुमार मंडल प्रभारी