बाबा श्याम हारे का सहारा.का 24वा 12.11.2024को विशाल जागरण
1 min read
बाबा श्याम हारे का सहारा.का 24वा 12.11.2024को विशाल जागरण गांव माजरा D. हरियाणा में मनाया जाऐगा समस्त जनता का स्वागत
Ain भारत न्यूज़
नागौर जिला ब्यूरो
अब्दुल खालिक चौहान की खास रीपोर्ट.
मकराना 8नवंबर. हरियाणा के गांव माजरा D. में बाबा श्याम का 24वा विशाल
जागरण. 12.11.2024.को मनाया जाऐगा बाबा श्याम मंदिर के प्रधान
श्री ईश्वर प्रसाद श्री . महावीर प्रसाद.श्री राजवीर माइस्टर.श्री
सतीश माइस्टर. मुनीम. जयवीर शर्मा. व समस्त कमेटी मेंबर.. मुख्य अथिति.बने.श्री संजय कबलाना. भाजपा के वरिष्ठ नेता का स्वागत करेंगे व समस्त बाबा श्याम के जागरण पर आने वाले भक्तों का भी स्वागत करेंगे.बाबा के जागरण में भव्यता लाने का व भक्तों का मनोरंजन करेंगे. कलाकार.पूजा.पूनम.
सुमिता.अनिल. नसीब.
संजय जाट ग्रुप.नरेंद्र म्युझिक ग्रुप.प्रस्तुत करंगे. बाबा श्याम के भक्तों से निवेदन हैं. ज्यादा से ज्यादा बाबा के जागरण पहुंच कर बाबा श्याम का आर्शीवाद प्राप्त करे. सभी भक्त कुशल मंगल रहे