कौंधियारा ग्राम पंचायत खीरी का भ्रष्टाचार
1 min readकौंधियारा ग्राम पंचायत खीरी का भ्रष्टाचार
AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
प्रयागराज विकासखंड कौंधियारा ग्राम पंचायत खीरी का भ्रष्टाचार का आलम कुछ इस तरह है कि रोजगार सेवक का पद जब से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है ग्राम पंचायत में तब से ओमप्रकाश कुशवाहा उर्फ वर्तमान प्रधान पाती ही नियुक्त है विकासखंड अधिकारियों का प्रेम कुछ इस तरह है कि आसपास के दो-तीन ग्राम पंचायत का और भी रोजगार सेवक बना दिया गया यह विकासखंड के सेटिंग से सुनिश्चित किया गया बार-बार कई माध्यम से शिकायत होने के बाद भी आज तक कोई भी कार्यवाही ग्राम पंचायत श्री खीरी के रोजगार सेवक पर नहीं हो जिसके मुख्य भ्रष्टाचारी इस प्रकार है ग्राम प्रधान जो मात्र इस स्टैम्प बनी हुई है रोजगार सेवक पति ठेकेदार के द्वारा ग्राम पंचायत चलाई जा रही है जिसकी जानकारी विकासखंड से लेकर विधायक सांसद उपमुख्यमंत्री तक की गई है भ्रष्टाचार का आलम कुछ इस तरह है कि अधिकारी आज भी रोजगार सेवक को बचाने में लगे हुए हैं यह समस्या का विषय है संज्ञान में लें मीडिया के लोग किसन नेता प्रयागराज जिले के अधिकारी आखिर समस्या कहां हो रही है जबकि मंगनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह खुलेआम परमल है कि भ्रष्टाचारी कोई भी हो बक्सा ना जाए

 
                         
                                 
                                 
                                