ड्राइवर की झपकी आने के वजह से खाई में पलटी बरातीयों से भरी बस।
1 min read
ड्राइवर की झपकी आने के वजह से खाई में पलटी बरातीयों से भरी बस।
AIN BHARAT
GHAZIPUR
सैदपुर। गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर सोमवार की सुबह बारातियों से भरी बस सैदपुर नगर स्थित शीतला देवी मंदिर के पास सड़क किनारे ड्राइवर को नींद की झपकी आने के वजह से पलट गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। जिसमें चार की हालत गंभीर होने पर है,प्राथमिक इलाज कर के वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। करीब पचास की संख्या में बारातियों को लेकर मुजफ्फरनगर बिहार से वाराणसी जा रही थी बस।
वाराणसी निजीएक लॉज में आज इस शादी का आयोजन था। बस को सूरज नामक ड्राइवर चला रहा था। जैसे ही बस गोरखपुर वाराणसी फोरलेन हाईवे पर सैदपुर स्थित शीतला देवी मंदिर के पास पहुंची कि ड्राइवर सूरज को झपकी आ गई। बस सड़क के बाई तरफ स्थित 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। बस के पलटते ही उसमें सवारी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोगों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ।