सच बोलने की मिली सजा.MR ने लगाई न्याय की गुहार सचिव ने किया अन्याय
1 min read
सच बोलने की मिली सजा.MR ने लगाई न्याय की गुहार सचिव ने किया अन्याय
Ain भारत न्यूज़
नागौर जिला ब्यूरो
अब्दुल खालिक चौहान की खास रीपोर्ट.
खबर भी असर भी
मकराना 29नवम्बर
एक गरीब mr ने लगाई lsmh के वर्तमान में प्रमुख एवं प्रमुख सर्वसर्वा श्री अब्दुल समद शिसोदिया जी की लिखित में मार्मिक अपील.Mr.सच्चाई ईमानदारी को सबकुछ मानने वाले आज भी lsmh के स्टॉफ के दुवारा की गई रशीयन कोल गर्ल की डिमांड वाले बयान पर आज भी क़ायम हैं.Lsmh में
जयपुर से ब्रांडटेड दवाइयां उपलब्ध करने वाले mr.को दवाइयों के आर्डर बंद करके सचिव ने अपनी भड़ास निकली. मकराना की इतनी बड़ी संस्था एक सच्चे mr को इतनी बड़ी सजा दी.और चर्चा हैं मुख्य आरोपियों को lsmh से निष्काषित करने के बाद फिरसे पुनः lsmh में रखने की रणनीति चल रही हैं लोग ये सब देख कर भी खामोश हैं. ब्राडटेड दवाइयां देने वाले के आर्डर बंद करके lsmh में pg की दवाइयों का भंडार लगा हैं.अब तो lsmh के डॉक्टर भी मरीजों की सहेत को लेकर चिंतित हैं.और मरीजों को साफ साफ कह रहे हैं. Lsmh के बाहर मेडिकल स्टोर से दवाइयां प्रचेज करे. एक डॉक्टर ने तो साफ कहा में मरीजों की सहेत के साथ खिलवाड़ नही कर सकता.क्या ये न्याय हो रहा हैं