पूरेकिन्नर गांव में छोटी-छोटी बातों के लिए भी खूनी संघर्ष की हो जाती है संभावना।
1 min read
पूरेकिन्नर गांव में छोटी-छोटी बातों के लिए भी खूनी संघर्ष की हो जाती है संभावना।
लालापुर प्रयागराज
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज यमुनानगर (बारा)
तहसील क्षेत्र के लालापुर थाना क्षेत्र के पूरेकिन्नर गांव में छोटे छोटे विवादों के चलते पुलिस पहुंचती रहती है। ग्रामीण छोटी छोटी बातों को लेकर थाने से लेकर उच्च अधिकारियों तक पहुंच जाते हैं। एक दूसरे के खिलाफ शिकायती पत्र देना आम बात होती जा रही है। यदि मामले में पुलिस ने सख्ती नहीं लगाई तो खूनी खेल खेला जा सकता है। यहां अक्सर तू बड़ी कि मैं का विवाद होता रहता है। ताजा मामले में एक किसान अपना ट्रैक्टर चकरोड से लेकर जा रहा था,बगल खेत के किसान के आम की डाली चकरोड तक फैली है। दोनों पक्षों में कई वर्षों से बातचीत भी नहीं हो रही है, जिससे ट्रैक्टर को रोक दिया गया। पीड़ित किसान ने डायल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही लाठी डंडे निकल आए। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी अजय मिश्रा मौके पर पहुंचे और चकरोड पर फैली आम की डालियों को कटवाने की चेतावनी देते हुए कहा कि छोटे छोटे विवादों में यदि आपसी संबंध खराब होते हैं तो संबंधित के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया जाएगा।