जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदारी से सड़क के दस्तावेज रिकॉर्ड रूम से गायब।
1 min read
-
जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदारी से सड़क के दस्तावेज रिकॉर्ड रूम से गायब।
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज यमुनानगर (बारा)
तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम सभा पिपरांव नहर की पुलिया से करीब 100 मीटर दूरी पर एक लिंक मार्ग बिंद बस्ती लोहगरा की ओर जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य वर्ष 2010 में जिला पंचायत निधि से निर्मित कराई गई थी। जबकि यह सड़क मार्ग कई गांवों को जैसे भेलांव एवं लोहगरा, नीबी सहित कई गांवों के लोगों के लिए तहसील मुख्यालय पहुंचने का सीधा और नजदीकी रास्ता था। वर्तमान में इस सड़क मार्ग की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। वाहनों से आवागमन करना तो दूर की बात है, पैदल चलने में भी दिक्कतें हैं। पूरा सड़क मार्ग ऊबड़-खाबड़, गड्ढों के अलावा जर्जर हालत में तो हो ही गया है, इसके अलावा सड़क के दोनों ओर कंटीले बबूल से रास्ता घिर चुका है। जब इस सड़क मार्ग के बारे में संबंधित ठेकदारों से बात की जाती है तो यह बताया जाता है कि इस सड़क के दस्तावेज ही रिकॉर्ड रूम में नहीं मिल रहे हैं। जब तक कागजात नहीं मिलेंगे, सड़क निर्माण संभव नहीं होगा। जबकि दैनिक समाचार पत्रों में कई बार खबरें भी प्रकाशित कराई गई हैं , लेकिन सड़क मार्ग की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। सरकार दावा करती है कि ठेकेदारों द्वारा निर्मित कराई गई सड़कों के रखरखाव व उसके गुणवत्ता में 5 वर्षों तक कमी आने पर संबंधित ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी, लेकिन यहां तो रिकॉर्ड रूम से ही सड़क मार्ग और उसके दस्तावेज ही गायब हो चुके हैं। आखिर इस तरह कैसे काम चलेगा।