ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

बालोतरा नगर परिषद की पूर्व सभापति द्वारा बताया गया बालोतरा के विकास के लिए200से300 करोड रुपए खर्च किए गए।
परंतु आप देखिए की बालोतरा में 200 करोड़ का विकास कहां पर किया है बालोतरा भगत सिंह सभा स्थल के पास में वर्षों पुराना नालाकी हालत क्या हो रखी है इस नाले को दीपावली से पहले थोड़ा बहुत रिपेयरिंग किया गया उसमें भी बड़ा घोटाला किया गया हितकारी हॉस्पिटल के आगे कई वर्षासे रोड टूटी हुई पड़ी है।
कोई देखने वाला नहीं है यहां पर दो पार्षद लगते थे परंतु दोनों ने ध्यान नहीं दिया आखिर बालोतरा का विकास कहां पर हुआ तो आम पब्लिक पार्षदों को नगर परिषद में भेज कर क्या भ्रष्टाचार के लिए भेजते हैं के विकास के लिए भेजते हैं परंतु विकास अपना खुद का करना शुरू कर देते हैं ।
पूर्व सभापति सुमित्रा देवी केवल अपना खुद का विकास किया कल एक प्रधान के घर पर बता रही थी कि पार्षद लोगों ने हमारे साथ में सहयोग नहीं किया पूर्व सभापति को पूछना चाहते हैं ।
की काम करने का अधिकार आपके पास में होता है तो अपने विकास क्यों नहीं करवाया अब पार्षदों के ऊपर ठीक रहा क्यों फोड़ रहे हो