September 11, 2025 04:04:53

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शासन के निर्देश पर जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर हटाने का विशेष अभियान शुरू

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शासन के निर्देश पर जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर हटाने का विशेष अभियान शुरू।

 

 

(चन्दौली)पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मे आज दिन बृहसपतिवार् को

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देश पर जनपद में मंदिरों और मस्जिदो पर अवैध लाउडस्पीकर हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और एएसपी अनिल कुमार यादव ने दिन गुरुवार को जिले के विभिन्न धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया और अवैध लाउडस्पीकरों की जांच की।अभियान के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर न लगाएं जाएं।अवहेलना करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जहां भी मानक के विपरीत तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहा है उसे हटवाने के साथ ही संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए।इसके साथ ही गीत/संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/डी0जे0 कदापि न बजाया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि तय सीमा से अधिक ध्वनि वृद्धजनों के स्वास्थ्य एवं स्कूल कालेज के छात्र/छात्राओं के अध्ययन में बाधा बनता है,इसलिए उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस क्रम में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने एडिशनल एसपी के साथ आज भोर में सैयदराजा, नौबतपुर,चंदौली सदर के विभिन्न धार्मिक सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने सकलडीहा की दो मस्जिदों में परमिशन के अतिरिक्त स्पीकर हटाने हेतु धर्मगुरुओं से वार्ता कर उन्हें कन्वेंस किया।उपजिलाधिकारी नौगढ़ एवं उपजिलाधिकारी चकिया दिव्या ओझा क्षेत्राधिकारी के साथ अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विभिन्न धार्मिक स्थलों का जायजा लिया इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के थाना प्रभारी भी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें