September 17, 2025 04:18:24

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बाल हनुमान के जन्मोत्सव की पूर्व दिवस पर निकली प्रभातफेरी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बाल हनुमान के जन्मोत्सव की पूर्व दिवस पर निकली प्रभातफेरी

 

AIN भारत news

हंसराज शर्मा

 

पीडीडीयू नगर(चंदौली)…. नगर के सुप्रसिद्ध उत्सवों में शामिल दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आज बाल हनुमान पालकी प्रभातफेरी के साथ भव्य शुभारंभ हो गया जिसमें नईसटटी स्थित हनुमान मंदिर से बालहनुमान की पालकी यात्रा निकली,यह यात्रा जी टी रोड से चलते हुए कैलाशपुरी मोड़ से शिवमंदिर,रविनगर, पटेलनगर पहुंचकर अतुल चौबे के आवास पर बाल हनुमान की आरती हुई तथा लिटिल आर्यन स्कूल में सजी रामदरबार का दर्शन करते हुए पुनः यात्रा न्यूमहाल लॉट न०2 होते हुए शाहकुटी चौराहे से गल्लामंडी की ओर मुड़ी जो

दुर्गामंदिर होते हुए वापस जी टी रोड पर आई नगर देवी प्राचीन मां काली मन्दिर पर अपनी उपस्थिति लगाते हुए सपा कार्यालय से मुड़कर रेलवे के गेट न०२ से हनुमान मंदिर होते हुए गेट न०१ से बाहर होकर परमार कटरा होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभातफेरी को विराम दिया गया।

पालकी यात्रा में सबसे पहले मातृशक्ति अपने हाथों में ध्वजा लिए हुए चल रही थी, इसके बाद मंडल के संतोष पाठक, अरुण तिवारी,धीरज,अतुल चतुर्वेदी नरेंद्र मिश्रा अपने भजनों से शामिल लोगों का मनोबल बड़ा रहे थे। इनके साथ सुर के साथ ताल मिलाने वालों में की बोर्ड पर दीपक,पैड पर सचिन,नाल पर सरदार विक्की थे।

इसके पीछे रामदरबार,शंकर भगवान,माता दुर्गा की झांकी चल रही थी।

प्रभात फेरी के पूरे रास्ते में जगह जगह भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा व जलपान की व्यवस्था की गई थी।

प्रभात फेरी में शामिल गणमान्य लोगों में विधायक रमेश जायसवाल,चंद्रेश्वर जायसवाल, अनिल गुप्ता,विशाल तिवारी,रमेश चौहान, बृजेश कुमार,अशोक शुक्ला,आलोक मोदी, कृष्ण कांत, राजीव कुमार, संजीव जायसवाल,अनिल,विजय कुमार गुप्ता,नवनीत,सत्यम, राजीव सेठ,आशीष,आलोक,दीनदयाल, नरेंद्र मिश्रा,जयप्रकाश,भागवत चौरसिया,अशोक,विकास,प्रभुनाथ,शंभूनाथ,संजय कनौजिया, संजीव अग्रवाल इत्यादि लोग शामिल रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें