यूपी बोर्ड प्रदेश के 8140 केंद्रों में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, नए केंद्रों के लिए आईं 658 आपत्तियां*
1 min read
*यूपी बोर्ड प्रदेश के 8140 केंद्रों में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, नए केंद्रों के लिए आईं 658 आपत्तियां*
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा प्रदेश भर के 8142 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सूची पर आईं आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की लिस्ट में 485 नए केंद्र शामिल किए गए हैं। इन पर फिर से आपत्तियां मांगी गईं हैं अंतिम लिस्ट सात दिसंबर को जारी होगी हालांकि केंद्रों की संख्या में अब किसी तरह के फेरबदल की उम्मीद नहीं है हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार 123 केंद्र कम हैं, क्योंकि हाईस्कूल में परीक्षार्थियाें की संख्या भी कम हुई है। इस बार हाईस्कूल में 256490 परीक्षार्थी घटे हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 163667 परीक्षार्थी बढ़े हैं। कुल परीक्षार्थियों की बात करें तो 92823 परीक्षार्थी कम हुए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में कुल 5525342 परीक्षार्थी थे, जबकि 2025 की परीक्षा के लिए 5432519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की लिस्ट पर छह दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गईं हैं। बोर्ड सात दिसंबर को केंद्रों की अंतिम लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। इससे पूर्व यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से 7657 केंद्रों का चयन करते हुए लिस्ट जारी कर आपत्तियां मांगी थीं। सभी जिलों के डीईओएस के माध्यम से आपत्तियां के निस्तारण के बाद बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए अब 8142 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।सरकारी व एडेड घटे, निजी परीक्षा केंद्र बढ़े आपत्तियों के निस्तारण से पूर्व यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से जिन 7657 परीक्षा केंद्रों का चयन करते हुए लिस्ट जारी की थी, उनमें 940 सरकारी विद्यालयों, 3515 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों व 3205 वित्त विहीन निजी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। आपत्तियों के निस्तारण के बाद यूपी बोर्ड ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें सरकारी व एडेड विद्यालयों की संख्या कम हो गई है जबकि निजी विद्यालयों की संख्या बढ़ गई है। परीक्षा के लिए निर्धारित 8142 केंद्रों में 576 सरकारी, 3447 एडेड व 4119 निजी विद्यालय शामिल हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्रों की लिस्ट से 364 सरकारी व 65 एडेड विद्यालयों को बाहर करते हुए 914 निजी विद्यालयों को शामिल किया गया है।