तहसील परिसर में प्रधान व सचिव पर हमला करने वाला पुलिस हिरासत में
1 min read
*तहसील परिसर में प्रधान व सचिव पर हमला करने वाला पुलिस हिरासत में*
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज लालापुर यमुनानगर (करछना)
तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक फरियादी ने विकास खण्ड करछना के ग्राम महोरी रीवा के ग्राम प्रधान और सचिव पर हमलावर हो गया। देखते ही देखते तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सचिव और ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि जब वह लोग समाधान दिवस में ऑन ड्यूटी थे, उसी समय गांव का प्रभात तिवारी पुत्र सूर्यनारायण भी पहुंचा था। वहीं पर प्रभात तिवारी ने तालाब की भूमि पर पट्टा देने की बात कहने लगा, जबकि उसने खुद ही तालाब की भूमि पर मकान बना लिया है। उसी जमीन को पट्टा देने की बात पर हुए विवाद में आरोपी हमलावर होकर अमर्यादित भाषा बोलते हुए मारपीट पर आमादा होने लगा। वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कराया। सचिव और ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने चली गई।