परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान, 11 वाहनों का चालान, तीन को किया बंद
1 min read
परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान, 11 वाहनों का चालान, तीन को किया बंद,
चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर परिवहन विभाग की ओर से स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 11 वाहनों का चालान किया गया। वहीं तीन वाहनों को बंद करा दिया गया। विभाग की कार्रवाई से स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया।
आर्यन पब्लिक स्कूल के एक, बाबा जागेश्वरनाथ महाविद्यालय के दो, बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल के एक, धनवंतरी महाविद्यालय के एक, ज्ञानदीप एजुकेशन एकेडमी एक, लिटिल स्टार एजुकेशन एक, एमडीएस पब्लिक स्कूल दो, राहुल इंटरनेशन 5, सेंट जोसेफ स्कूल 3, मानस कान्वेंट स्कूल 4, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल एक, जमुना प्रसाद सेवा समिति एक, डालिम्स सनबीम स्कूल एक, एसएस पब्लिक स्कूल तीन, एसआरवीएस स्कूल के तीन वाहन शामिल हैं।
एआरटीओ डा. सर्वेश गौतम ने बताया कि सभी विद्यालय प्रबंधकों को नोटिस जारी की गई है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यदि वाहनों के प्रपत्र वैध नहीं पाए गए तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
