संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, गले पर चोट के निशान, छानबीन कर रही पुलिस
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, गले पर चोट के निशान, छानबीन कर रही पुलिस
चंदौली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,मुगलसराय कोतवाली के कसाब महाल स्थित मकान में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके गले पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन कर रही है।
चर्चाओं के अनुसार कसाब महाल निवासी फारूख पुत्र जमाल (32 वर्ष) अपने घर में फिसलकर गिर गया। इसकी वजह से उसकी गर्दन में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। हालांकि प्रथमदृष्टया लग रहा कि युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। ऐसे में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
