सच्चे प्रेम में कोई धर्म या जाति का बन्धन नही होता जिला मंत्री राजेश तिवारी
1 min read
*सच्चे प्रेम में कोई धर्म या जाति का बन्धन नही होता जिला मंत्री राजेश तिवारी*
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
।। *मित्रता के साथ में प्रेम का एक अटूट बन्धन होता है।सत्य एवं न्याय में रमे इन्सान का ईश्वर से सच्चा गठबन्धन होता है* ।।
प्रयागराज।सच्चे प्रेम में कोई धर्म या जाति का बन्धन नही होता यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी सुशील यादव से उनके निज निवास ओनउर मेजा प्रयागराज में कही। संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री यादव के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक रिश्ते हैं।जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं तो वरिष्ठ समाजसेवी श्री यादव से बिना मिले आगे नही बढ़ते या यूं समझ सकते हैं कि दोनों ही सम्भ्रान्त जनों के बीच दो जिस्म एक जान का स्वरुप है।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चे प्रेम में कोई धर्म या जाति का बन्धन नही होता क्योंकि प्रेम एक हृदयिक रिश्ता है जो अन्ततः आत्मिक प्रेम में बदल जाता है और एक पारिवारिक रिश्ता बन जाता है जो अटूट हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि समाजसेवी श्री यादव महान ईश्वरभक्त के साथ ही साथ सदैव सत्य एवं न्याय के पथ चलते हैं और प्रेम,दया,परोपकार एवं सहानुभूति श्री यादव के आत्मिक आभूषण हैं और इन्हीं गुणों के बदौलत वरिष्ठ समाजसेवी श्री यादव को समूचे क्षेत्र में जन जन लोग भलीभांति जानते व पहचानते हैं। जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि मित्रता के साथ में प्रेम का एक अटूट बन्धन होता है,सत्य एवं न्याय में रमे इन्सान का ईश्वर से सच्चा गठबन्धन होता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी सुशील यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं सत्येन्द्र यादव सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।