प्रयागराज प्रॉपर्टी डीलर के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी मची खलबली नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट
1 min read
प्रयागराज प्रॉपर्टी डीलर के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी मची खलबली नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट
Ain भारत न्यूज संवाददाता संजीत कुमार की खास रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया वार्ड के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने नकदी समेत लाखों के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई तो खलबली मच गई घटना की सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की बाद में भुक्तभोगी की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई हालांकि देर शाम तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी घनी आबादी में चोरी की वारदात से लोग भी सकते में थे थाना क्षेत्र के हवेलिया वार्ड के मुस्लिम आबादी में प्रॉपर्टी डीलर एवं स्कूल संचालक इम्तियाज अहमद उर्फ बचवा का मकान में है मकान में पति-पत्नी के रिजवान अहमद भी रहते हैं सभी चार दिन पहले एक विवाह समारोह में शामिल होने परिवार के साथ करमा गए थे इसी दौरान शातिर चोरों ने सूने मकान पर धावा बोल दिया शातिर चोरों ने दो मंजिले मकान के नीचे और ऊपर के सभी कमरों को पूरे इत्मीनान से खंगाला शातिर चोरों ने लोहे की आलमारी का ताला तोड़कर तकरीबन 70 हजार रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए थे शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों की नजर मकान के टूटे दरवाजे पर पड़ी तो सन्न रह गए घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही भुक्तभोगी प्रॉपर्टी डीलर इम्तियाज अहमद को भी दी गई सभी आनन-फानन में दोपहर में करमा से मौके पर पहुंचे पुलिस ने काफी देर तक तक पड़ताल की लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका था बाद में इमरान अहमद की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई हालांकि देर शाम तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा सकी थी गांव की घनी आबादी में चोरी की वारदात होने से लोग सकते में थेजाड़े का मौसम आते ही इलाके में शातिर चोर सक्रिय हो गए हैं सप्ताह भर के भीतर सूने मकान में चौथी चोरी होने से लोग सहम गए हैं दो दिन पहले ही शातिर चोरों ने आवास विकास कालोनी योजना तीन के सेक्टर तीन में आरएसएस के बस्ती प्रमुख राकेश मिश्र और उनके फौजी किराएदार अरविंद यादव के सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के चोरी की वारदात को अंजाम दिया था इसके पहले शातिर चोरों ने हवेलिया के संगम विहार कालोनी में अनूप त्रिपाठी के भी सूने मकान पर धावा बोलकर लाखों की चोरी की वरदात को अंजाम दिया था चोरों की सक्रियता और पुलिस की निष्क्रियता से लोग भी डरे हुए हैं