थानाध्यक्ष लालापुर ने जमीनी विवाद कुशलता से निपटाया
1 min read
थानाध्यक्ष लालापुर ने जमीनी विवाद कुशलता से निपटाया
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज यमुनानगर (बारा)
तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम सभा सोनवै में काफी समय से चल रहे जमीनी विवाद को थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा ने बड़ी सूझबूझ से निपटा दिया। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सोनवै में दो पक्षों में चल रहे जमीनी विवाद को तहसील बारा के कानूनगो द्वारा सीमांकन कर थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा की उपस्थिति में निपटारा करवा दिया। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान दीपू पांडेय, पंकज समदरिया, राजू द्विवेदी, राजू यादव, कल्लू यादव, पंडित समदरिया, राजू जोगी, गुनू जोगी, शोभा यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।