चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में झांकी कलाकारों की बैठक 17 दिसंबर को मुगलसराय कोतवाली के सामने शनिदेव मंदिर के बगल में सुभाष पार्क में
1 min read
चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में झांकी कलाकारों की बैठक 17 दिसंबर को मुगलसराय कोतवाली के सामने शनिदेव मंदिर के बगल में सुभाष पार्क में
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सामाजिक एवं सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था के प्रदेश सचिव एवं चंदौली भक्तिमय झांकी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवी पचरा गीत भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने बताया कि 17 दिसंबर को मुगलसराय कोतवाली के सामने शनिदेव मंदिर के बगल में सुभाष पार्क में दोपहर 1:00 से 4:00 बके तक बड़ी मीटिंग आयोजित की गई है। जिसका जो भी शिकायत कंप्लेन है। सभी कलाकार पदाधिकारी गण उपस्थित होकर अपनी बातों को मीटिंग में रखें सबकी उपस्थिति अनिवार्य है। बनारस के कुछ तथा कथित लोगों द्वारा कलाकारों से कहा जा रहा है और धमकी दिया जा रहा है कि चंदौली जनपद के कलाकार बनारस में काम नहीं कर सकते हैं ,तो बनारस के कलाकार भी मुगलसराय से बिहार तक काम नहीं कर सकते हैं। जो बनारस में पैसा लेकर रेवड़ी की तरह कलाकारों का कार्ड बनाया गया है। बनाया जा रहा है। और पैसे का किसी भी रजिस्टर में लेखा जोखा नहीं है। सब आपस में ही बंदर बांट कर लिया जाता है। हमारे क्षेत्र में उस कार्ड का किसी प्रकार का कोई मान्य नहीं है अर्थात वह कार्ड शून्य माना जाएगा।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs