देवकली सिरगिथा पीच रोड खराब स्थिति में कोई सुनने वाला नहीं
1 min read 
                देवकली सिरगिथा पीच रोड खराब स्थिति में कोई सुनने वाला नहीं
एन .अहमद रिपोर्ट
AIN BHARAT GHAZIPUR 
देवकली गाजीपुर देवकली ब्लाक अन्तर्गत मेन हाईवे रोड से पचरासी नहर होते हुए। कुर्बान सराय होते हुए सिरगिथा को जाने वाली रोड बहुत खराब है।पीच उखड़ गई है जिस पर आए दिन वाईक संवार सवारी वाले गिर रहे हैं। दुर्घटना हो रही है। ज्यादा खराब स्थिति कुर्बान सराय से कुडाचवर टावर तक रोड की पीच उखड़ गई है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके रोड बन रही है। लेकिन 6 महीने और सालभर भी रोड चल नहीं पा रही है। सरकारी धन को ठिकेदारो और विभाग द्वारा लुटा जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए ।

 
                         
                                 
                                 
                                