गंगा सेवकों ने रविवार के दिन मां गंगा सफाई अभियान के तहत की सफाई
गंगा सेवकों ने रविवार के दिन मां गंगा सफाई अभियान के तहत की सफाई
लगातार 333 वां सप्ताह गंगा सेवकों ने चलाया सफाई अभियान
फाफामऊ / गंगा सेवकों ने अध्यक्ष शैलेश प्रजापति के नेतृत्व में रविवार को फाफामऊ में गंगा घाट पर मां गंगा सफाई अभियान चलाया गंगा घाट पर पहले कूड़े को समेट कर गंगा घाट को पूरी तरह स्वच्छ किया गया गंगा सेवकों द्वारा दृढ़ संकल्प के तहत लगातार 333 वें रविवार को यहां सफाई अभियान चलाया गया
गंगा सफाई अभियान में लगे दीपक दुबे, अनुरोध शुक्ला, अमित मिश्रा, शिवांश शुक्ल, राकेश पांडेय, अश्मित शुक्ला, अंकित ओझा, श्रवण पटेल, सत्यांश शुक्ल, सुयश पांडे, रजत प्रजापति, राजन पाण्डेय, पवन त्रिपाठी,अवधेश नारायण मिश्रा, श्रीरीधर मिश्रा, अर्जुन तिवारी, राणा, जिया लाल मोछा, लल्लन, विनय कुमार, विपुल मिश्रा,सुनील, देव विनायक, कमलेश साहू और अर्पित ओझा आदि गंगा सेवकों ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गंगासेवक अरुण शुक्ला संस्थापक एवं संरक्षक माँ गंगा सफाई एवं जागरूकता अभियान मुख्य रूप से सहयोगी रहे
