आज मोजरा चंद्रा में चल रही भागवत कथा का भव्य हवन के
1 min read
आज मोजरा चंद्रा में चल रही भागवत कथा का भव्य हवन के
लालापुर प्रयागराज
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
साथ समापन हुआ सप्त दिवसीय भगवान भागवत की कथा में हर दिन क्षेत्रीय लोगों ने जम कर ज्ञान का अमृत पान किया।।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आनन्द मिश्र राजुल जिला उपाध्यक्ष प्रयागराज भारतीय किसान संघ काशी प्रांत उत्तर प्रदेश एवं ग्राम प्रधान चंद्रा संगीता नवनीत मिश्र ने दिनांक 17 दिसंबर दिन मंगलवार को भगवान भागवत व अपने पूज्य पिता स्व पंडित श्री प्रभाकांत मिश्र की बरसी पर आयोजित भंडारे में अधिक से अधिक भागवत प्रेमियों को प्रसाद हेतु आमंत्रित किया।।