दिव्या को लाडली लक्ष्मी योजना मिलने से पिता हुए निश्चिंत
1 min read
दिव्या को लाडली लक्ष्मी योजना मिलने से पिता हुए निश्चिंत
अनूपपुर मध्य प्रदेश
➡️ जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम निपनिया निवासी भूमिहीन रूपा नायक वाहन चालक का काम कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करते थें। वर्ष 2008 में उनके दिव्या नाम की पुत्री का जन्म हुआ तो वे काफी चिंचित रहने लगे कि दिव्या की पढाई और युवा होने पर उसकी शादी विवाह इतनी कम कमाई में कैसे कर पाऊंगा। गांव की ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता ने रूपा नायक को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना लागू की गई है। जिसके तहत दो बच्ची पैदा होने पर नसबंदी कराने से इसका लाभ मिलेगा, इस योजना के तहत कक्षा 6वीं से 12वीं कक्षा तक दो-दो हजार रूपये एवं 21 वर्ष पूर्ण होने पर 1 लाख रूपये इस प्रकार कुल 1 लाख 18 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। प्रेमा नायक के इस येाजना में दिव्या का नाम जुड़वाकर उसकी पढ़ाई अच्छी स्कूल में शुरू कर दी है वह कक्षा 9वीं में पढ़ रही है उसे दो-दो हजार रूपये दो किश्तों में मिल चुके है। अब रूपा नायक की अपनी बिटिया के प्रति चिंता समाप्त हो गई है। यह लाभ प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से मिला है। प्रेमा नायक का कहना है कि शासन की यह जनहितकारी योजना मुझ जैसे अनेक गरीब परिवारों के जीवन में खुशिया लाएगा और बेटियों के पढ़ाई तथा विवाह की चिंता दूर करेगा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए इस योजना का लाभ अन्य लोगों को लेने की सलाह दी है।