शा मसीह के जन्म दिन पर आज इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे शांताक्लास का पोशाक पहन कर पहुंचे
1 min read
ईशा मसीह के जन्म दिन पर आज इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे शांताक्लास का पोशाक पहन कर पहुंचे
A i N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर)।आज नंदगंज क्षेत्र में संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूलों में ईशा मसीह के जन्म दिन के उपलक्ष्य में विद्यालयों में मनाया जा रहा है ।इसके लिए विद्यालयों को सजाया भी गया है।
बच्चे सुबह सांताक्लास का पोशाक पहनकर कर अपने अपने विद्यालयों में पहुंचकर बड़े ही उत्साह के साथ ईशा मसीह का जन्म दिन मना रहे है।बहुत से विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम,मेले का भी आयोजन किया गया है।विद्यालयों में उनके अभिभावक जाकर अपने बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे है।जन्म दिन के अवसर पर विद्यालयों में केक भी काटा गया।
