September 17, 2025 00:42:41

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई,पत्रकारों को सम्मानित किया गया 

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई,पत्रकारों को सम्मानित किया गया

 

रिपोर्टर Ain एम.खालिद

 

गाजीपुर। ग्रामीण पत्रकारों को एक नई पहचान दिलाने वाले ‘ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन’ के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मिश्र बाजार कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पत्रकारों ने बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया।

जनपद की सातों तहसीलों से आए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ग्रापए के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यों और उद्देश्यों से परिचित कराते सभी को बाबूजी के दिखाये रास्ते पर चलने की अपील की। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बाबू बालेश्वर लाल की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबू जी सोच थी कि सभी ग्रामीण पत्रकार एकता के सूत्र में बंधकर कार्य करें और जन समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाएं। वाराणसी मंडल के अध्यक्ष विंदेश्वरी सिंह ने सभी से उनके विचारों से सहमति व्यक्त करते हुए पूण्यतिथि को ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रुप में मनाने का आह्वान किया। गाजीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि शिवकुमार जी ने बाबू जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बालेश्वर लाल हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े पत्रकारों का शासन-प्रशासन के बीच एक नई पहचान दिलाई। उनके बताये मार्ग पर चलकर ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय ने जनपद के ग्रामीण इलाकों के पत्रकारों को निर्भित होकर सही पत्रकारिता करने की सलाह दी। इसी तरह वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला। सभी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार ही गांवों की तमाम समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में “सेतु” का काम करते हैं, जिससे जमीनी स्तर पर बदलाव आता है। इस मौके पर ग्रापए उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय,राम अवतार यादव, धर्मेन्द्र मिश्रा, संरक्षक सत्येन्द्र शुक्ला, गौरीशंकर पाण्डेय, रामविलास पाण्डेय ने भी अपने विचार प्रगट किया।इस अवसर पर सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्षों , विशिष्ट अध्यक्ष शिवकुमारतथा विनोद पाण्डेय, वाराणसी मंडल अध्यक्ष विंदेश्वरी सिंह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, राम अवतार यादव ,धर्मेन्द्र मिश्रा, सत्येन्द्र शुक्ला, को अंगवस्त्रम तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ग्रामए सभी पदाधिकारी एवं तहसीलों से आये काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहें।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें