कांग्रेसियों ने बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाल कर किया विरोध ,
1 min read
                कांग्रेसियों ने बाबा
साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाल कर किया विरोध ,
AIN BHARAT GHAZIPUR NEWS
गाजीपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने अम्बेडकर सम्मान मार्च निकलते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह से की इस्तीफे की मांग का सौंपा ज्ञापन।
एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि देश के महापुरुषों,स्वतंत्रता सेनानियों का उपहास उड़ाना, निंदा करना और उनकी विरासत को मिटाना इनका काम रह गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और राष्ट्र निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू की निंदा करते करते महान बाबा साहब के अपमान पर उतर आए जिसके लिए इनको देश अब माफ़ नही करेगा जब तक कि अमित शाह को गृहमंत्री पद से बर्खास्त नही कर दिया जाता है। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि कांग्रेस इस देश से नफरत की राजनीति को समाप्त कर के ही दम लेगी चाहे उसे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। गृहमंत्री जी की टिप्पणी से दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यको के प्रति भाजपा की और उसके मातृ संगठनों की सोच और विचारधारा को उजागर करती है।
अल्पसंख्यक चेयरमैन ने कहा कि बाबा साहेब पर गृहमंत्री की आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी से पूरा देश मर्माहत और शर्मसार है।
सभा मे वक्ताओं ने भाजपा और उनके नेताओ द्वारा इस मुद्दे पर माफी मांगने के बजाय लोगो को गुमराह करने , बरगलाने और बेशर्मी का हद पार करते हुए विपक्ष पर संगीन धाराओं में मुकदमा करा के लोकतंत्र का गला घोंट रही है जिससे मौलिक अधिकारों का हनन होता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील राम,शहर कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा,aicc सदस्य रविकांत राय, महिला अध्यक्ष महबूब निशा, अल्पसंख्यक चेयरमैन साजिद हुसैन खां,शहर चेयरमैन रइस अहमद, सबीहुल हसन प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक,राम नगीना ,आदिल अख्तर , आशुतोष गुप्ता, राजीव सिंह, काफी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे
