पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने दिया श्रद्धांजलि
1 min read
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने दिया श्रद्धांजलि
AIN भारत न्यूज
नईम अहमद की रिपोर्ट
गाजीपुर गोराबाजार स्थिति कैम्प कार्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। प्रदेश महासचिव सबीहुल हसन ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी ने अपने प्रधानमंत्री रहते हैं।देश को एक विकसित राष्ट्र बनाया। शिक्षा, स्वस्थ, सुचना का आधिकार, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा विधेयक, छात्रों को छात्रवृत्ति, कर्मचारियों को वेतन बढ़ाया इत्यादि कार्य किया।शहर चेयरमैन रइस
अहमद ने कहा कि हमने आज एक अर्थव्यवस्था के पितामह को खो दिया है।उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।उधर बहादुरगंज में जिला चेयरमैन साजिद हुसैन खां ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हमें उनके बताए रास्ते पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाना है। देश को एक आर्थिक मजबूती मनमोहन सिंह ने दि थी । ख़ामोश रह कर बहुत कार्य किया था। अन्तर्राष्ट्रीय नेता भी उनका लोहा मानते थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आदिल अख्तर, शमीम खान, बाबू भाई,जाहिद हुसैन,इशरत अंसारी इत्यादि लोग शामिल थे।
