समाजसेवी ने गरीबों के बीच बांटी कंबल, गरीबों के चेहरे आई मुस्कान
1 min read
समाजसेवी ने गरीबों के बीच बांटी कंबल, गरीबों के चेहरे आई मुस्कान
चंदौली।पड़ित दिन दयाल नगर में हाड़ कंपाती ठंड के मौसम भी पापी पेट के लिए कमाने निकले मजदूर,रिक्शेवाले,अखबार के हॉकरो के लिए आज स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री पार्क में नगर के रेलवे से सेवानिवृत गार्ड कमल कुमार हेनरी ने अपने पेंशन के पैसे से इन गरीबों को अपनी तरफ कम्बल का निःशुल्क वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना ईश्वर की भक्ति करने के समान है क्योंकि भगवान गरीबों की मुस्कान में बसते हैं।
कम्बल वितरण करने में सहयोग वालों में सर्वश्री भारतीय समाचार विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार जयसवाल, सावित्री सेवा संस्था के अनिल तिवारी, के०पी०तिवारी, कृष्ण कांत गुप्ता,कयामुद्दीन,विनोद कुमार,अमित कुमार इत्यादि ने सहयोग किया।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा। mgs