ट्रेन से कटकर हुई किशोर की मौत, मानसिक रूप से बीमार था मृतक

ट्रेन से कटकर हुई किशोर की मौत, मानसिक रूप से बीमार था मृतक
चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार को फरक्का एक्सप्रेस से कटकर 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रासिंग के पास की घटना
मंगलवार को फरक्का एक्सप्रेस से कटकर मौत
15 वर्षीय सिंटू राजभर की मौत
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार को फरक्का एक्सप्रेस से कटकर 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से बीमार था।
कस्बा निवासी रामबिलास राजभर के पांच पुत्रों में चौथे नंबर का 15 वर्षीय पुत्र सिंटू राजभर मानसिक रूप से बीमार था। परिवार के लोगों ने सीटी स्कैन सहित अन्य जांच भी कराई लेकिन फायदा नहीं हुआ। मंगलवार को वह घर से निकला था। भोजापुर के समीप रेलवे लाइन क्रास करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है