October 5, 2025 03:41:31

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

छुट्टा-पशुओं के आतंक से किसानों की नींद और भोजन हुआ हराम

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

छुट्टा-पशुओं के आतंक से किसानों की नींद और भोजन हुआ हराम

 

AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

 

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज ने प्रशासन को छुट्टा पशुओं को लेकर चेताया

प्रयागराज ।। यमुनानगर (बारा)

तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवों में गांवों एवं सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी एवं अन्य पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि हमलोग भी किसान पहले,फिर पत्रकार हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि इस भीषण ठंड में हमलोग अपनी फसलों को आवारा पशुओं से सुरक्षित रखने के लिए खेतों में पन्नी डालकर रात भर जागकर फसलों की रखवाली करते हैं। आज हम किसानों की बदौलत ही अधिकारी,व्यवसाई सहित विभिन्न व्यवसायों से संबंधित लोग भी भोजन प्राप्त करते हैं। फिर भी अधिकारियों द्वारा किसानों की उपेक्षा की जाती रही है। रातभर खेतों में जागने के बावजूद ठंड और कोहरे के चलते मवेशियों का झुण्ड खेतों में पहुंचकर नुकसान पहुंचा देते हैं। फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए भी लाइन में लगे होने पर भी काम नहीं हो पा रहा है। जिससे दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।शासन-प्रशासन से एक बार पुनः करबद्ध प्रार्थना है कि किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से सुरक्षित रखने के लिए गौशालाओं की व्यवस्था जैसे कारगर उपाय किए जाएं। इस दौरान सुमंत भार्गव, आशीष मिश्रा,आशुतोष त्रिपाठी, निर्भय शंकर दुबे, राजू दुबे विजय शुक्ला, सतीश द्विवेदी, रजनीश ओझा,आलोक शुक्ला,नईम अहमद, मनोज सिंह,अनीश अहमद, सहित कई किसान व पत्रकार साथी मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें