कल्याणपुर कौशाम्बी नहर के टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जल मग्न होने से बर्बाद
1 min read
कल्याणपुर कौशाम्बी
नहर के टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जल मग्न होने से बर्बाद
_________________
तहसील मंझनपुर के ग्राम सभा अमीना का पुरवा के पास नहर टूटने के कारण सैकड़ों बीघा की फसल नष्ट हो गई खेत मे चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है क्षेत्र के किसानों का कहना है कि यदि तत्काल नहर का पानी नहीं रोका गया तो किसान बर्बाद हो जाएंगे। नहर टूट जाने से एक बार फिर विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है नहर में पानी छोड़ने के पहले नहर की साफ-सफाई विभाग द्वारा की जाती है साथ ही साथ नहर के किनारे मिट्टी डालकर उसकी ऊंचाई प्रत्येक वर्ष बराबर की जाती है लेकिन यह सब केवल सरकारी अभिलेखों में होता है जिससे नहर में पानी आने के बाद नहर कट जाती है और किसान बर्बाद हो जाते हैं !