बिजली निगम की तरफ से एक मुश्त समाधान योजना कैंप लगाया गया A i
1 min read
बिजली निगम की तरफ से एक मुश्त समाधान योजना कैंप लगाया गया
A i N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर) नंदगंज क्षेत्र के सरौली व धामूपुर गांव में शनिवार को बिजली निगम की तरफ से लगे एक मुश्त समाधान योजना कैम्प में अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने औचक निरक्षण किया । इस दौरान उप खण्ड अधिकारी संदीप कुमार व अवर अभियंता गजानन चौधरी मौजूद रहे ।
कैम्प में 22 बिजली उपभोक्ताओं का
का विल संशोधन किया गया वही 26 बिजली उपभोक्ताओं की बकाये पर लाईन काटी गयी । एक लाख रुपये से उपर बकाए उपभोक्ताओ की केबल उर्जा मीटर काटा व उखाड़ा गया । साथ ही 33 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया और एक लाख तीन हजार रुपये जमा कराये गये ।
कैम्प में अन्य बिजली कर्मी दीपक, सलाउद्दीन, अरविन्द, अनिल, वृजेश, प्रमोद, सल्खान शिवकुमार आदि मौजूद रहे।