चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जीटी रोड स्थित शास्त्री पार्क में जय जवान-
1 min read
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जीटी रोड स्थित शास्त्री पार्क में जय जवान-जय किसान नारे के उद्घोषक, ईमानदारी एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतीक, भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि उच्च विचारों के धनी शास्त्री जी का सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।उनके सादगीपूर्ण जीवन व अनमोल विचारों से दृढ़ निश्चय, संघर्ष और बुलंद इरादों को मजबूती मिलती है। आइये हम उनके आदर्शों को जीवन में उतार कर ऐसे भारत के निर्माण में सहभागी बनें, जिसमें समाज के सभी वर्ग आपस में मिल-जुलकर साथ रहें और उन्नति करें।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा “जय जवान-जय किसान” का नारा देकर देश के जवानों एवं किसानों में आत्मबल का संचार करने वाले भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर हम सभी कांग्रेसजन सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से नि•शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,आंनद शुक्ल, बृजेश गुप्ता, नेहाल अख्तर,शाहिद तौसिफ, दशरथ चौहान,सतपाल सिंह, विजय गुप्ता, संजय मिश्रा,तारिक अब्बास, ट्रिजा एलियट, अनवर सादात, मृत्युंजय शर्मा, धर्मवीर, रामसेवक पटेल, प्रमोद मौर्य, श्रृषि दयाल, मोहन गुप्ता, देवेश कुमार, हेलन पैट्रिक,पवन सैमसंग, अखिलेश यादव,धुरु सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नि• शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन नि• शहर महासचिव तारिक अब्बास ने किया।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs