एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत 16 बिजली उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया जिस में 40 हजार रूपये भी जमा कराए गए
1 min read
एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत 16 बिजली उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया जिस में 40 हजार रूपये भी जमा कराए गए ।
A i N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर)
नंदगंज । बिजली निगम की टीम ने गुरुवार को नंदगंज फीडर के बरहपुर गांव में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत 16 बिजली उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया जिसमें 40 हजार रुपये भी जमा कराये गये । साथ ही 4 बड़े बकायदारों की बिजली काटी गयी ।
अवर अभियंता गजानन चौधरी ने कहा कि उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत विभागीय कैश काउंटर, जन सेवा केंद्रों, से भी पंजीकरण करा सकते हैं यह बिजली उपभोक्ताओं के लिए अंतिम अवसर है यह योजना 31 जनवरी को समाप्त हो जायेगी इस अवसर का लाभ उठाकर ब्याज माफी योजना के अंतर्गत अपना विद्युत बिल जमा कर दे ।
कैम्प में सलाउद्दीन , अरविंद यादव ,महेंद्र प्रसाद, ,शाहरुख, मन्नू इरफान, , व अन्य कर्मचारी मौजूद थे फ़ोटो