बारा तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
1 min read
बारा तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट प्रयागराज
लालापुर प्रयागराज: सोमवार को बारा में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही उपजिलाधिकारी बारा जयजीत कौर मिश्रा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस समाधान दिवस पर कल 86 प्रार्थना पत्र आया हुआ था समाधान दिवस पर 86प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से 47 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग घी 14प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग से 9 प्रार्थना पत्र विकास विभाग घी 8 लोक निर्माण विभाग से 1 प्रार्थना पत्र खाद्यान्न एवं रसद विभाग से 1 प्रार्थना पत्र सिंचाई विभाग 01 प्रार्थना पत्र वन विभाग से 1 पत्र, नगर विकास से 1 खननविभाग से 1 समाज कल्याण विभाग 1 जल विभाग से 2 कृषि विभाग से 1 आज समाधान दिवस पर उपस्थित रहे तहसीलदार बारा नायक तहसीलदार बारा एवं जसरा खंड विकास अधिकारी बारा विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू ने एसडीएम महोदय से वार्ता कर मुख्य रूप से मत्स्य विभाग द्वारा स्वीकृत पट्टा के संबंध में वार्ता हुई यथासिक अनुबंध करने के लिए लक्ष्य निर्देशित किया जिसमें 11 पट्टा अनुबंध के लिए 4 तैयार हो गए हैं 7 लंबित हैं कानूनगो लेखपाल सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।