छात्र पर हमला, थाने में हंगामे के बाद लाठी की भीड़ के बीच छात्रों के दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस
1 min read
छात्र पर हमला, थाने में हंगामे के बाद लाठी की भीड़ के बीच छात्रों के दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस
AiNभारत ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी खास रिपोर्ट प्रयागराज
महाकुंभ की भीड़ के बीच प्रयागराज शहर में छात्रों के बीच बवाल, सिरफुटवल को लेकर जमकर हंगामा हुआ। छात्रों के बवाल को किसी प्रकार पुलिस ने शांत कराया। केपीयूसी हॉस्टल के बाहर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने बीए द्वितीय वर्ष के छात्र भावेश दुबे पर जानलेवा हमला कर दिया।लोहे की राड से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। कई और छात्रों को दौड़ाकर पीटा। इसके बाद छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को कर्नलगंज थाने लाठी पटक भगाड़ा पड़ा।छात्रों का आरोप है कि उन पर लाठीचार्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाठीचार्ज नहीं हुआ। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
केपीयूसी छात्रावास में रहने वाला भावेश दुबे रात में छात्रावास के गेट के पास खड़ा था। उसी समय कई युवक आए और उस पर हमला बोल दिया। इस दौरान कहा गया कि हम लोगों के खिलाफ एफआईआर कराके क्या मिलेगा। शोर सुनकर छात्रावास से अन्य छात्र निकले तो हमलावर भाग निकले।उसका आरोप है कि उसके साथी उसे लेकर कर्नलगंज थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने तहरीर नहीं ली। एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव के इशारे पर पुलिसकर्मियों ने साथियों पर लाठीचार्ज किया। इससे अफरातफरी मच गई।
कर्नलगंज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि कर्नलगंज थाने में भीड़ थी। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को वहां से निकाल रहे थे। लाठीचार्ज का आरोप फर्जी है। उनका कहना है कि थाने में आए छात्र आपस में ही लड़ रहे थे, काफी समझाने के बाद भी शांत नहीं हुए और हंगामा करते रहे। इसी के बाद उन्हें बाहर भगाया या। मामले में 15 अज्ञात छात्रों के खिलाफ शांतिभंग का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।