शंकरगढ़ में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहें शादी हाल एवं होटल रूम
1 min read
शंकरगढ़ में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहें शादी हाल एवं होटल रूम
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी प्रयागराज
शंकरगढ़(प्रयागराज) अवैध शादी हाल में वैध शादी का धंधा जोरों पर है । शंकरगढ़ में करीब दर्जन भर से अधिक शादी हाल एवं होटल रूम नियम कानून को ताक में रख कर चल रहें हैं । लाखों रुपए की कमाई करने वाले शादी हाल एवं होटल रूमों का ना तो कहीं पर रजिस्ट्रेशन कराया गया है और ना ही इनमें सुरक्षा के इंतजाम है । शायद आप नहीं जानते होंगे कि जिन शादी हाल ( विवाह घर ) में प्रतिदिन शादी समारोह होते हैं वह प्रशासन की नजर में अवैध है । संचालक नियम कानून को ताक में रखकर इनका संचालन कर रहे हैं । आगजनी को रोकने को इनमें कोई इंतजाम नहीं है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि तहसील प्रशासन की नाक के नीचे यह अवैध धंधा चल रहा है । शंकरगढ़ क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक विवाह घर एवं होटल रूम संचालित है , लेकिन उनमें से किसी का भी रजिस्ट्रेशन नहीं है यदि इसमें कोई आगजनी की घटना हो जाए तो तमाम लोगों की जान मुश्किल में पढ़ सकती है , फिर भी तहसील प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है । जबकि लाखों रुपयों की कमाई कर रहे शादी हाल ( विवाह घर ) एवं होटल रूम संचालकों को जरूरत ही क्या है कि वह बिना प्रशासनिक नोटिस से जहमत मोल ले । यदि इन विवाह घरों एवं होटल रूमों का रजिस्ट्रेशन हो जाए तो प्रशासन को कुछ राजस्व प्राप्त होने लगेगा । साथ ही सुरक्षा मानक भी पूरे हो जाएंगे । *रात में तेज बजाया जाता साउंड* अवैध शादी हाल ( विवाह घरों ) में देर रात तक इतना शोर शराबा मचता है कि पड़ोसियों की नींद हराम हो जाती है , जबकि प्रशासन की ओर से निर्देश है कि रात दस बजे के बाद कोई भी तेज साउंड में बाजा नहीं बजा सकता लेकिन इन शादी हाल ( विवाह घरों ) में देर रात तक फिल्मी गाने काफी तेजी से बजाएं जाते हैं । और बारात के खाने-पीने में निकलने वाला कूड़ा – कचरा व बचे भोजन को शादी हाल ( विवाह घर ) संचालक सड़क पर फेंकवा देता है । यदि नगर सफाई कर्मी उसे नहीं उठाते तो वह कई दिनों तक पड़ा रहता है जिससे उठने वाली दुर्गंध लोगों का चैन छीन लेती है ।